फतेहाबाद। शहरी जनसंपर्क अभियान के तहत शुक्रवार शाम को शहर की मातूराम व हंस कॉलोनी में हुए नुक्कड़ सभा में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम का कॉलोनिवासियों ने फूल मालाओं, लड्डूओं से तोलकर व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। नुक्कड़ सभा में भारी संख्या में पहुंचे कॉलोनिवासियों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम ने कहा कि उन्होंने सालों से शहरवासियों के बीच रहकर सेवा की है, उन्होंने कहा कि मातूराम कॉलोनी में उनका तब से आना-जाना है जब यहां मकान बनने शुरू हुए थे, तब से लेकर अब तक यहां की गलियां, सीवरेज, पेयजल सहित अन्य विकास कार्य उन्होंने करवाए हैं। दुड़ाराम ने कहा कि कॉलोनी वासियों ने उन्हें हर चुनाव में यहां से भारी मतों से जीताकर भेजा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐसी योजनाएं चलाई हैं जिनसे आज गरीब परिवारों को स्वास्थ्य व शिक्षा की चिंता नहीं है, अब पात्रों को 5 लाख तक फ्री ईलाज की सुविधा है जो तीसरी बार सरकार बनने के बाद हर परिवार को 10 लाख तक मिलेगी। दुड़ाराम ने कॉलोनिवासियों से अपील की कि इस बार भी कमल के निशान पर वोट देकर यहां से भाजपा को भारी मतों से जीताकर भेजें ताकि तीसरी बार बनने जा रही सरकार में फतेहाबाद की मजबूत हिस्सेदारी हो। नुक्कड़ सभाओं में पूर्व सांसद समेधानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी बहुत भले आदमी हैं, हर आदमी की बात सुनते हैं तथा काम करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में भारत का नाम विश्वपटल पर चमकाया है।
चेयरमैन भारत भूषण मिढ़ा ने कहा कि भाजपा राज में युवाओं को मेरिट पर नौकरी मिल रही है, बेटियों को फ्री शिक्षा व परिवहन की सुविधा दी जा रही है, उन्होंने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को सरकार मुफ्त राशन की सुविधा दे रही है, आज गरीब को अन्न,स्वास्थ्य व अपने बच्चों की शिक्षा की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सब कॉलोनिवासी एकजुट होकर तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए कमल के निशान पर वोट डालें।
कार्यक्रमों में मंडल अध्यक्ष शम्मी धींगड़ा, जगदीश शर्मा, विजय गोयल, टेकचंद मिढ़ा, उप प्रधान सविता टूटेजा, इंद्राज मोगा, जगदीश नायक, सुल्तान, पार्षद निलांशी शर्मा, पंछी ठेकेदार, राजेश जांगड़ा, मुकेश सोनी, किरोड़ीमल, प्रदीप पांडू, रवि मेहता, पूजा इंदोरा, पवन, नरसी काकड़, चंद्रभान मेहता व राजू तूड़ेवाला सहित सैंकड़ों की संख्या में कॉलोनीवासी, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।