फतेहाबाद। आम आदमी पार्टी के फतेहाबाद विधानसभा से प्रत्याशी कमल बिसला ने कहा कि कांग्रेस का ओवर कॉन्फिडेंस उसकी नैया को ले डूबेगा। अभी मतदान में 10 दिन का समय है लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी इतना अहंकार में डूब चुके हैं कि लोकतंत्र का सरेआम अपमान कर खुद को विधायक कहते फिर रहे हैं। 5 अक्टूबर के बाद जनता उनके सारे वहम दूर कर देगी और भाजपा-कांग्रेस का विकल्प बनकर उभरी आम आदमी पार्टी को रिकार्ड वोटों से जिताने का काम करेगी। आप प्रत्याशी जोर-शोर से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं। जनसम्पर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में लोगों के मिल रही अपार जनसमर्थन ने आम आदमी पार्टी की पकड़ को मजबूत करने का काम किया है।
शहर की काठमंडी में आयोजित सभा में पहुंचे आप प्रत्याशी कमल बिसला का चेयरमैन सतबीर सिंह, महेन्द्र सिंह व अन्य लोगों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। लोगों ने कमल बिसला को खुले समर्थन की घोषणा करते हुए कहा कि वे कांग्रेस और भाजपा दोनों उम्मीदवारों को आजमा चुके हैं लेकिन दोनों ने जनता को धोखा देकर अपनी तिजोरियां भरने का काम किया है। ऐसे में इस बार वे आम आदमी को अपना प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में भेजेंगे ताकि ऐसे भ्रष्टाचारी व कुर्सी के लालची नेताओं को सबक सिखाया जा सके। कमल बिसला ने लोगों द्वारा दिए जा रहे अपार जनसमर्थन पर उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि दिल्ली और पंजाब के लोग आज आम आदमी पार्टी की सरकार की नीतियों से इतना प्रभावित हैं तो वहां बड़े-बड़े विपक्षी दलों के नेता भी हार का मुंह देख चुके हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग भी दिल्ली, पंजाब की तरह मुफ्त बिजली, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार की गारंटी चाहते हैं और यह सब अगर कोई पार्टी दे सकती है तो वह आम आदमी पार्टी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों से जनता ही नहीं विपक्षी दल भी प्रभावित है और उनके घोषणा पत्र में शामिल अधिकतर बातें आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र से चुराई गई हैं। जिस कांग्रेस और भाजपा ने 10-10 साल जनता को महंगी बिजली देकर जमकर लूटा, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर उन्हें निजी हाथों में लूटने के लिए छोड़ा, आज उसी के नेता मुफ्त बिजली, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात कर रहे हैं। ऐसे नेताओं की चालों को जनता असली तरह समझ चुकी हैं और उनके झांसे में नहीं आने वाली। उन्होंने वायदा किया कि जनता ने उन्हें एक बार मौका दिया तो फतेहाबाद के लोगों को स्वयं बदलाव नजर आने लगेगा।