फतेहाबाद। भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम ने सोमवार शाम को शहर की हंस मार्केट व पुरानी सब्जी मंडी में डोर टू डोर जनसंपर्क कर दुकानदारों से वोटों की अपील की। इस दौरान दुकानदारों ने दुड़ाराम का फूल मालाओं से स्वागत किया व भारी मतों से जीताने का भरोसा दिया। इस उपरांत दुड़ाराम ने अशोक नगर में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उनके साथ कई भाजपा नेता, पदाधिकारी व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अशोक नगर नुक्कड़ सभा में उमड़ी भारी भीड़ से गदगद हुए दुड़ाराम ने कहा कि इस इलाके से उन्हें हमेशा जबरदस्त सहयोग व आशीर्वाद मिलता रहा है, इस बार भी इलाके की जनता पिछली बार से अधिक सहयोग-आशीर्वाद देकर फतेहाबाद विधानसभा में दूसरी बार भारी मतों से कमल खिलाकर इतिहास रचेगी। दुड़ाराम ने कहा कि अशोक नगर समेत पूरा विधानसभा उनका परिवार है तथा उन्होंने परिवार का भाई-बेटा होने के नाते हमेशा हलके की सेवा की है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों ही अशोक नगर के लोगों ने उन्हें यहां बूस्टिंग स्टेशन लगवाने की बात कही थी जिस पर तुरंत कार्रवाई हुई है तथा अगले एक महीने में अशोक नगर का बूस्टिंग स्टेशन शुरू हो जाएगा जिससे यहां पानी की किल्लत नहीं रहेगी। मीडिया के विपक्षी पार्टी के समर्थकों द्वारा दूसरी पार्टी के प्रत्याशी को धमकाने के सवाल पर दुड़ाराम ने कहा कि कुछ पल्ले ना पड़ता देख विपक्षी मर्यादा तोड़ रहे हैं जो हार की निशानी है। उन्होंने कहा कि किसी को धमकाने से वोट नहीं मिलते, वोट हमेशा प्यार से मिलते हैं। दुड़ाराम ने कहा कि जनता अपने-पराये, कौन प्रत्याशी अच्छा है, कौनसी पार्टी अच्छी है ये सब चीजें देखकर वोट देगी।
राजस्थान के पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद ने कहा कि तीसरी बार सरकार बनने पर हर महिला को हर माह 2100 रुपये मिलेंगे तथा हर परिवार को 10 लाख तक फ्री इलाज की गारंटी मिलेगी तथा सरकार बिना खर्ची-पर्ची 2 लाख युवाओं को नौकरी देगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति 3 अन्य परिवारों से भाजपा को वोट देने की अपील करें तथा 12 बजे से पहले मतदान कर दें।
डोर टू डोर जनसंपर्क व आजाद नगर नुक्कड़ सभा में चेयरमैन वेद फूलां, भारत भूषण मिढ़ा, अनिल सिहाग, मंडल अध्यक्ष शम्मी धींगड़ा, नेहा मित्तल, पूर्व प्रधान भीम सैन चराइपोत्रा, रामराज मेहता, एडवोकेट एनडी मित्तल, जगदीश शर्मा, विजय गोयल, टेकचंद मिढ़ा, सुनील चौधरी, सुमन बजाज,अवतार मोंगा, बलदेव चौधरी, नरेश सरदाना, मुलखराज चावला, भारती सचदेवा, रूपमालती, अंजू दानी, राजेंद्र मुखी, राजेंद्र ठेकेदार, एमसी सरोज रानी संजय, राकेश गंभीर, राजन ग्रोवर, पंछीराम, सुभाष, उप प्रधान सविता टूटेजा, बिंटू टूटेजा इंद्राज मोगा, जगदीश नायक, सुल्तान सिंह पंवार,अनूप चौहान, भारत, नायब, कृष्ण पंवार, कृष्ण चौहान, शीतलदास ओड पार्षद निलांशी शर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में कॉलोनीवासी, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे