फतेहाबाद। भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम बुधवार को जिला बार एसोसिएशन के सभागार में पहुंचे व अधिवक्तओं से भाजपा के पक्ष में वोटों की अपील की। बार में पहुंचने पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया। दुड़ाराम ने अधिवक्ताओं के कार्यालयों में भी डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोटों की अपील की। बार एसोसिएशन के सभागार में वकीलों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम ने कहा कि उनके राजनीतिक जीवन में हमेशा उन्हें बार एसोसिशन का सहयोग व आर्शीवाद मिलता रहा है। दुड़ाराम ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में समाज के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, उन्होंने कहा कि फतेहाबाद विधानसभा में भी पिछले 10 सालों में शहरी व ग्रामीण विकास के अनेक कार्य हुए हैं तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज व अस्पताल बनाए गए हैं। दुड़ाराम ने सभी अधिवक्ताओं से आगामी 5 अक्टूबर को भाजपा को वोट देकर प्रदेश में तीसरी बार डबल इंजन सरकार बनाने की अपील की। दुड़ाराम ने सभी अधिवक्ताओं का बहुमूल्य समय देने के लिए अभार जताया। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप बैनीवाल, उप प्रधान सुधा, कमलेश वशिष्ट, प्रवीण जोड़ा, महेंद्र, सोहन कालीराणा, अजय शर्मा, अनिल गोदारा, कुलदीप मांझू, इंद्र कड़वासरा, संदीप टांटिया, लीलू नैण, कुलदीप शर्मा, अशोक नंबरदार, दिनेश गैरा, उपेंद्र गैरा, प्रदीप जांगड़ा, रामजस, संजय तनेजा, कौशल मेहता, सुनील सरदाना, राकेश गर्ग, आत्माराम डेलू, रामराज मेहता, नवीन नारंग, राजीव राड व मंजीत काजला सहित काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे