फतेहाबाद। वीरवार को भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम ने एक के बाद एक कार्यक्रम में व्यापरियों, युवाओं व डीएसपी समाज का समर्थन जुटाकर शहरी माहौल को एकतरफा का दिया है। सुबह सब्जी मंडी में डोर टू डोर जनसंपर्क, फिर कॉलेज स्टूडेंट्स के समर्थन के बाद कबीर धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में डीएससी समाज ने दुड़ाराम को समर्थन देने की घोषणा की। कबीर धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में समाज के लोगों ने कहा कि दुड़ाराम उनका सुख-दुख का साथ है तथा आधी रात को भी कोई काम लेकर जाते हैं कि उसे तुरंत करते हैं, इसलिए वे अपने इलाके में दुड़ाराम को भारी मतों से जीताकर भेजेंगे और फतेहाबाद में कमल खिलाने का काम करेंगे।
सहयोग व समर्थन के लिए डीएसी समाज के सभी नागरिकों का आभार जताते हुए दुड़ाराम ने कहा कि चौधरी भजनलाल जब 1979 में सीएम बने थे तब से लेकर अब तक वह फतेहाबाद की जनता के बीच एक सेवक के रूप में काम कर रहे हैं तथा समाज ने उनका काम देखा है, दुड़ाराम ने कहा कि उन्होंने हमेशा पूरे विधानसभा को अपना परिवार समझकर अपना फर्ज निभाया है और उनके हर चुनाव में डीएससी समाज ने उन्हें पूरा सहयोग व समर्थन दिया है। दुड़ाराम ने कहा कि 5 अक्टूबर को कमल के निशान वाला बटन दबाकर पूरा समाज फतेहाबाद में कमल खिलाए ताकि तीसरी बार बनने जा रही भाजपा सरकार में हमारी मजबूत हिस्सेदारी हो सके। कार्यक्रम में विजय गोयल, टेकंचद मिढ़ा, प्रदीप पांडू, संदीप, प्यारेलाल, किरोड़ी लाल पूर्व एमसी, कृपा राम, पवन खांडा, विजय कायत सहित डीएससी समाज के गणमान्य व्यक्ति, भाजपा नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे