फतेहाबाद। आम आदमी पार्टी ने गांवों के बाद अब शहरी क्षेत्र में अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। फतेहाबाद शहर के वार्ड नं. 2 में पुरानी तहसील चौक पर आयोजित नुक्कड़ सभा में पहुंचे आम आदमी पार्टी प्रत्याशी कमल बिसला ने लोगों से वोटों की अपील की। पार्टी की जिला सचिव लक्ष्मी दूहन की अध्यक्षता में आयोजित सभा में उमड़े वार्डवासियों ने आम आदमी पार्टी का साथ देने की घोषणा की। नुक्कड़ सभा को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सहसचिव लक्ष्य गर्ग, वरिष्ठ नेता जयविन्द्र मेचू, ललित गोयल, पुनीत बंसल, गुरमीत सिंह सहित अनेक नेताओं ने भी संबोधित किया।
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी कमल बिसला ने कहा कि अब तक फतेहाबाद की राजनीति पर कुछ ही लोगों का कब्जा रहा है लेकिन अब समय बदल गया है। लोग जात-पात, धर्म से ऊपर उठकर विकास की सोच रखने वाले को अपना प्रतिनिधि चुनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद के लोग अब तक बेहतर व नि:शुल्क शिक्षा व्यवस्था को तरसते रहे हैं। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर मरीजों को यहां से सिर्फ रेफर किया जा रहा है। खिलाडिय़ों के लिए कोई खेल स्टेडियम तक नहीं है। रेलवे लाइन से जुडऩे का सपना आज भी फतेहाबाद के लोगों का सपना ही बना हुआ है। अब तक विधायक रहे सभी नेताओं ने इन सभी मुद्दों को लेकर जनता को ठगने का काम किया है। चुनावों में चिकनी-चुपड़ी बातें करने वाले ये नेता चुनावों के बाद गिरगिट की तरह रंग बदल जाते हैं। कमल बिसला ने लोगों से 5 साल में एक बार नजर आने वाले ऐसे नेताओं से बचकर रहने की अपील करते हुए कहा कि वह लोगों से वायदा करते हैं कि अगर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें मौका दिया तो वह 5 साल जनता के बीच रहकर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विकास को नई गति देंगे।
गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले नेताओं से सावधान रहे फतेहाबाद के लोग : कमल बिसला
गांवों के बाद शहरी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार ने गति पकड़ी, लोगों का जबरदस्त समर्थन
Leave a comment