फतेहाबाद। भट्टूकलां और फतेहाबाद के बाद अब भूना में भी आम आदमी पार्टी का जलवा दिख रहा है। दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा जनहित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों से प्रभावित भूना के लोगों ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कमल बिसला को खुलकर समर्थन दिया है। अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान भूना के नेहरू पार्क व गोरखपुर में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में पहुंचे कमल बिसला का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। भूना व गांवों के बुजुर्गों ने कमल बिसला को जीत का आशीर्वाद दिया और कहा कि एक किसान के बेटे ने पंूजीपतियों के खिलाफ जो लड़ाई शुरू की है, वह इस लड़ाई में उसके साथ खड़े हैं। कमल बिसला ने भी किसानों से वायदा किया कि वह किसानों के हकों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। भूना के नेहरू पार्क में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कमल बिसला ने कहा कि फतेहाबाद विधानसभा में भूना एकमात्र ऐसा क्षेत्र रहा है, जिसकी यहां से चुने गए विधायकों ने हमेशा अनदेखी की है। कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के विधायकों को देख चुकी भूना की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है। विधायकों ने भूना में विकास के वायदों तो बहुत किए लेकिन धरातल पर कितना काम हुआ, यह सब भूना की जागरूक जनता जानती है। आप प्रत्याशी ने कहा कि भूना की शान रही शुगर मिल को भी इन स्वार्थी राजनेताओं ने अपनी स्वार्थपूर्ति के लिए बलि चढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के नेताओं ने यहां की जनता को ठगने का काम किया है। ऐसे में भूना के लोग अब बदलाव के लिए वोट करेंगे और आम आदमी पार्टी का साथ देंगे। गांव गोरखपुर में वोटों की अपील करते हुए आप प्रत्याशी ने कहा कि फतेहाबाद विधानसभा का सबसे बड़ा गांव होने के बावजूद इस गांव के लोग विकास को तरस रहे हैं। उन्होंने वायदा किया कि जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना तो गोरखपुर का कायाकल्प करने का काम करेंगे। यहां के लोगों को शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। बेहतर शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नि:शुल्क मिलेगी