फतेहाबाद। मतदान को महज 3-4 दिन की रह गए हैं ऐसे में अब तक कांग्रेस प्रत्याशी बलवान सिंह दौलतपुरिया ने फतेहाबाद हलके मे शहर से लेकर हर गांवों से 36 बिरादरी का समर्थन प्राप्त कर अपनी जीत को पक्का कर लिया है। जी हां फतेहाबाद हलके में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी बलवान सिंह दौलतपुरिया को विभिन्न संगठनों, किसानों, कर्मचारियों, मजदूरों व व्यापारियों के साथ साथ अनेक जातिगत समाज का भारी जन समर्थन प्राप्त हुआ है। गांव बीघड़ से कम्बोज समाज के लोगों ने बलवान सिंह दौलतपुरिया को अपना समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। वहीं गांव ढिंगसरा में पूर्व पार्षद चनाराम ओड ने ओड समाज के अनेक लोगों के साथ कांग्रेस में होने की घोषणा की। बलवान दौलतपुरिया ने विधिवत रूप से उन्हें कांग्रेस ज्वाईन करवाई। इससे पूर्व गांवों व शहर में ब्राह्मण समाज, पंजाबी समाज, धानक, रेगर व वाल्मीकि समाज के लोगों ने अलग अलग जगहों पर अपने कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेस प्रत्याशी बलवान सिंह दौलतपुरिया को समर्थन दिया। वहीं अनेक किसान संगठनों ने भी बलवान सिंह दौलतपुरिया को समर्थन देकर उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया।
इसी कड़ी में आज गांव ढ़ाबी कलां, पीली मंदोरी, बोदीवाली, मेहूवाला, किरढान व जाण्डवाला सोतर में चुनावी दौरों में बलवान सिंह दौलतपुरिया को भारी जनसमर्थन मिला। गांवों में पहुंचने पर हजारों की संख्या में लोगों ने बलवान सिंह दौलतपुरिया का भव्य स्वागत किया। गांवों में मोटरसाईकिल यात्रा व ढोल नंगाड़ों के साथ बलवान सिंह दौलतपुरिया का अभिनंदन हुआ। इस अवसर अनेक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में अनेक परिवारों ने अन्य पार्टी छोडकऱ बलवान सिंह दौलतपुरिया के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा। बलवान सिंह दौलतपुरिया ने गांववासियों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। गांवों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए बलवान सिंह दौलतपुरिया ने आह्वान किया कि आगामी 5 अक्तूबर को ईवीएम पर हाथ के पंजे वाला बटन दबाकर अपने इस बेटे, भाई और दोस्त को विजयी बनाएं। क्योंकि कांग्रेस का हाथ ही प्रदेश के हालात बदलेगा। उन्होंने कहा कि आज हमारा फतेहाबाद हलका विकास के मामले में बहुत पिछड़ चुका है। हलके के अनेक गांव सेम ग्रस्त हो चुके हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने 10 सालों में इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही फतेहाबाद के विभिन्न गांवों को सेम से मुक्ति दिलवाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 70 प्रतिशत आबादी गांव में बसती है। इसलिए गांवों का विकास बहुत जरूरी है। शहर की तर्ज पर गांवों के कौने कौने तक विकास लेकर आएंगे। 24 घंटे बिजली, स्वच्छ पानी, सीसीटीवी कैमरे, सभी पक्की सडक़ें, यातायात के संसाधन, किफायती $कृषि सेवाएं देकर ग्रामीण जनता को सशक्त बनाने का काम कांग्रेस सरकार में किया जाएगा। बलवान सिंह दौलतपुरिया ने आगे कहा कि कांगे्रस पार्टी ने जो भी चुनावी वायदे किए हैं उन्हें गारंटी के साथ पूरा करेंगे। घर घर में खुशहाली लाएंगे। भाजपा के झूठे सब्जबाग के जाल में ना फंसकर इस बार केवल कांग्रेस का साथ निभाना है। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता, सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद रहे
ढ़ाबी कलां, पीली मंदोरी, मेहूवाला, किरढान, बोदीवाली व जाण्डवाला सोतर में दौलतपुरिया का अभूतपूर्व स्वागत
Leave a comment