फतेहाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि जिला फतेहाबाद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 5 अक्टूबर को मतदान होगा। इसके लिए जिले में 708 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा है कि भारत के चुनाव आयोग ने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा मतदान केंद्रों के आसपास निषिद्ध क्षेत्र में चुनाव प्रचार की रोकथाम तथा उम्मीदवारों/राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव बूथ स्थापित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, भारत के चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा पूरे फतेहाबाद जिले में मतदान केंद्रों के आसपास कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए है। राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों द्वारा मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी के भीतर कोई भी बूथ स्थापित नहीं किया जाएगा। यहां तक कि जहां एक ही मतदान केंद्र परिसर में एक से अधिक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, ऐसे परिसर से 200 मीटर की दूरी से परे मतदान केंद्रों के ऐसे समूह के लिए उम्मीदवार का केवल एक बूथ होगा, प्रत्येक बूथ पर केवल एक मेज और दो कुर्सियां उपलब्ध कराई जाएंगी।
उपायुक्त ने कहा कि बूथ ऐसे स्थान पर स्थापित किए जाए जिससे आवागमन में कोई बाधा उत्पन्न न हो। कोई भी बूथ धार्मिक स्थलों और कैंपस के आसपास नहीं खोले जा सकते हैं। शिक्षण संस्थान और हॉस्पीटल में भी बूथ स्थापित नहीं किए जा सकते। उन्होंने कहा कि बूथों पर भी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को निर्देशों की पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रत्येक बूथ पर उम्मीदवार, उसकी पार्टी और उसे आवंटित चुनाव चिह्न का नाम प्रदर्शित करने के लिए केवल एक बैनर की अनुमति होगी, बशर्ते कि ऐसा बैनर लंबाई और चौड़ाई में चार फीट गुणा 8 फीट से अधिक न हो। इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले किसी भी बैनर को कानून और व्यवस्था बनाए रखने वाले अधिकारियों द्वारा हटा दिया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में ऐसे बूथों पर भीड़ एकत्र नहीं होने दी जाएगी और न ही मतदान केंद्र पर पहले से वोट डाल चुके किसी व्यक्ति को बूथ पर आने दिया जाएगा। यह उस व्यक्ति की बाईं तर्जनी या किसी अन्य उंगली पर अमिट स्याही के निशान से स्पष्ट होगा। बूथों पर तैनात व्यक्ति मतदाताओं के मतदान केंद्रों पर जाने में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे या उन्हें अन्य उम्मीदवारों के बूथों पर जाने से नहीं रोकेंगे या मतदाताओं के अपनी स्वतंत्र इच्छा के अनुसार अपने मताधिकार का प्रयोग करने के अधिकार में किसी भी प्रकार की अन्य बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसे बूथों का उपयोग केवल मतदाताओं को अनौपचारिक पहचान पर्चियां जारी करने के एकमात्र उद्देश्य के लिए किया जाएगा। ये अनौपचारिक पहचान पर्चियां उम्मीदवार के नाम या प्रतीक या राजनीतिक दल के नाम के बिना आयोग के निर्देशों के अनुसार सख्ती से मुद्रित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं किया जाएगा कि वह विशेष बूथ से अनौपचारिक पहचान पर्ची लेने आए या यदि वह अपनी इच्छा से ऐसे बूथ पर आता है तो चुनाव लड़ रहे किसी भी दल/उम्मीदवार के पक्ष में या उसके खिलाफ मतदान करे। किसी भी व्यक्ति को मतदान केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में, जिन्हें मतदान केंद्र पड़ोस कहा जाता है तथा मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल फोन, ताररहित फोन, वायरलेस सेट आदि ले जाने या उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि ये निर्देश कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी वाले पुलिस अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों, ड्यूटी मैजिस्ट्रेटों, चुनाव ड्यूटी पर तैनात सेक्टर अधिकारियों आदि पर लागू नहीं होंगे
मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी के भीतर नहीं स्थापित किया जाएगा कोई भी बूथ : मनदीप कौर
-मतदान केन्द्रों पर कानून बनाएं रखने के लिए करनी होगी आदेशों की पालना
Highlights
- -आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना करने पर होगी सख्त कार्रवाई
- -जिला की तीनों विधानसभाओं में बनाएं गए है 708 मतदान केन्द्र
Leave a comment