भट्टूकलां: रेलवे ने दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली किसान एक्सप्रेस को एलएचबी कोच से संचालित करने का निर्णय लिया है। अब इस ट्रेन में एलएचबी रैक के 1 वातानुकूलित कुर्सी यान, 2 एसी इकोनोमी, 1 द्वितीय शयनयान, 3 द्वितीय कुर्सीयान, 6 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार व 1 गार्ड डिब्बा सहित कुल 15 डिब्बें होंगे। 14731/14732 किसान एक्सप्रेस टे्रन बठिण्डा से चलकर सिरसा, डिंग मण्डी, भट्टूकलां, आदमपुर मंडी, हिसार, सात रोड होते हुए पुरानी दिल्ली जाती है। इस ट्रेन में एलएचबी कोच लगने से यात्रियों को फायदा होगा और वह सुरक्षित यात्रा कर पाएंगे। बता दें कि आईसीएफ कोच की तुलना में एलसचबी कोच ‘यादा बेहतर एवं सुरक्षित होते हैं। एलएचबी कोच एंटीटेलीस्कोपिक डिजाइन के तहत तैयार किए गए हैं, जिसका मतलब है कि वे एक-दूसरे से टकराते नहीं हैं और आसानी से नहीं गिरते हैं। एलएचबी कोच स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं, जो दुर्घटना होने की स्थिति में ठोकर सहने की क्षमता को बढ़ा देते हैं, इसके अलावा यह उन्हें हल्का भी बनाता है और वहन क्षमता बढ़ाता है. इसके अलावा एलएचबी कोचों में कपलिंग सिस्टम दो कोचों के बीच सापेक्ष गति को कम करता है और दुर्घटना की स्थिति में एक कोच को दूसरे कोच पर चढऩे से रोकता है. एलएचबी कोच की औसत गति 160 किमी प्रति घंटे और शीर्ष गति 200 किमी प्रति घंटा है।