फतेहाबाद/मुकेश: शहर की सुंदरता पेड़ पौधों से होती है। फूलों के पौधे लगे हो तो शहर की सुंदरता को चार चांद लग जाता है। अगर शहर हरा भरा होगा तो शहर में आने वाले लोग भी इसकी तारीफ करते है। वहीं भूमंडलीय ऊष्मीकरण और भयंकर प्रदूषण के दौर में पेड़-पौधों की महत्व और ‘यादा बढ़ जाता है। लेकिन फतेहाबाद शहर में नेशनल हाईवे पर पुराने डिवाइडर को तोड़ कर नये डिवाइडर बनाए जा रहे है। इन डिवाडरों को बनाने के लिए शहर की हरियाली को नष्ट कर दिया गया है। डिवाइडर पर लगे पौधों को उखाड़ दिया गया है। पुराने डिवाइडरों को तोड़ते समय जेसीबी का इस्तेमाल किया और इनके बीच लगे पौधों की बलि ले ली गई। गौर करने वाली बात यह भी है कि इन डिवाइडरों के बीच लगे कई पौधों तो सालों पुराने थे। वहीं शहर की कई सामाजिक संस्थाओं ने एक वर्ष पहले मानसून के समय डिवाइडरों के बीच पौधा रोपण किया था, अब वह पौधे विकसित हो रहे थे। कई पौधे तो काफी विकसित हो चुके थे और उनमें फूल लगने लगे थे। ऐसे में बिना सोचे समझे डिवाइडरों के बीच लगे पौधों की बलि ले गई। दुर्भाग्य की बात यह भी है कि शहर की हरियाली की बलि ली जा रही थी और चुनावों में किसी प्रत्याशी ने इस मुद्दे को उठाने की जहमत तक नहीं उठाई। वर्तमान भयंकर प्रदुषण व ग्लोबल वर्मिंग से बचने के लिए दुनियाभर की सरकारें, संस्थाएं व लोग हरियाली बढ़ाने पर जोर दे रहे है। यहां तक देश की देश की अदालतें भी पेड़ पौधे बचाने के लिए कई अहम फैसले दे चुकी है। लेकिन शायद फतेहाबाद शहर इन सब कवायतों में अपवाद नजर आता है इसलिए शहर की हरियाली को विकास बलि चढ़ाया जा रहा है लेकिन प्रशासन से लेकर वन विभाग तक सब मौन है।
- फोटो के माध्यम से देखिए शहर की हरियाली की बलि