फतेहाबाद: लाजपत नगर में चल रहे नवरात्र महोत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया। इससे पहले वीरवार रात्रि को माता का विशाल जागरण आयोजित किया गया। जिसमें पंडित दीपक शर्मा द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करवाई गई। जागरण में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची वार्ड नम्बर 7 की पार्षद नीलम आहुजा व श्री कृष्णा सेवा समिति के प्रधान राजेन्द्र आहुजा ने ज्योत प्रज्ज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भजन गायक अमित अनुपम, पवन गेरा व कर्ण रसिया ने मां की महिमा का गुणगान किया। उनके द्वारा गाए गए भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमें। जागरण के बीच में जट्टाधारी आट्र्स ग्रुप द्वारा शंकर काली, शंकर पार्वती, राधा कृष्णा व शेरांवाली माता की झांकियां प्रस्तुत की गई। समारोह में कंजक पूजन किया गया व कंजकों को भोजन करवाया गया। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने कंजक़ों के पांव छू कर उनका आशीर्वाद लिया। शुक्रवार को इस महोत्सव का समापन हवन के साथ किया गया। इसके पश्चात माता की मूर्ति के साथ शहरभर में शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालु रंग-गुलाल उड़ाते हुए माता के भजनों पर जमकर झूमे। इस दौरान चारों और नवरात्र महोत्सव का अलग ही नजारा मिल रहा था। रंग-गुलाल से पुत्ते श्रद्धालु माता की भक्ति में मस्त दिखाई दे रहे थे। इसके पश्चात माता की मूर्ति का शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए नम आँखों से बड़ोपल नहर में विसर्जन किया गया। इस अवसर पर क्लब सदस्य लक्की झडंई, भारत नारंग, जोनी झडंई, जीत जग्गा, योगेश नारंग, गुलशन आनन्द, सागर, संजय झडंई, हैप्पी मुंजाल, भारत, रजत, आशीष, अजय व केशव सहित समस्त वार्डवासी मौजूद रहे