फतेहाबाद: पूरे क्षेत्र में अग्रवाल सभा और समाजसेवी देवी दयाल तायल अपने किए गए परोपकारी कार्यों के लिए पहचान रखते है। अग्रवाल सभा और समाजसेवी देवी दयाल तायल ने परोपकारी कार्य जारी रखते हुए गांव दौलतपुर निवासी युवती आशू की शादी करवाकर एक मिसाल कायम की है। सभा और देवी दयाल तायल ने शादी का पूरा खर्चा तो उठाया ही साथ ही में युवती को घर का सारा घरेलू सामान भी गिफ्ट के रूप में सौंपा। इस पूरे परोपकार का माध्यम गाबा बेकरी के संचालक मदल लाल गाबा बने। दरअसल युवती एक गरीब परिवार से संबंध रखती है और उसके पिता ने जब गाबा बेकरी के संचालक मदन लाल गाबा से मुलाकात कर अपनी परिस्थितयों के बारे में उन्हें बताया तो मदल लाल ने अग्रवाल सभा व देवी दयाल तायल से संपर्क कर परिवार की मदद के लिए अपील की। इस पर अग्रवाल सभा व देवी दयाल तायल ने संयुक्त रूप से गरीब पिता की गुहार सुनी और उसकी बेटी की शादी धूमधाम से करवाई तथा शादी का पूरा खर्च उठाते हुए लड़की को घरेलू सामान भेट किया। वहीं इससे पहले भी अग्रवाल सभा ने लड़की की माता की बीमारी के समय भी उसकी सहायता की थी।