फतेहाबाद: पेयजल सप्लाई की पाइप लाईन टुटने से शहर की सात कालोनियों में पेयजल सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। जानकारी के अनुसार शहर की रतिया कॉलोनी, जगजीवनपुरा, बीमा कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, योग नगर, डीसी कॉलोनी व सुंदर नगर में वीरवार शाम से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई है। पेयजल सप्लाई न होने से इन कॉलोनियों में जल संकट की स्थिति पैदा हो गई है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि वीरवार शाम से पेयजल की सप्लाई नहीं आ रही, इससे उनके घरों में अब पीने का पानी भी नहीं बचा है। लोगों का कहना है कि उन्हेें महंगे रेट पर पानी के टैंकर मंगाने पड़ रहे है। लोगों ने बताया कि अगर शाम तक पेयजल सप्लाई को दुरूस्त नहीं किया तो पेयजल का भारी संकट हो सकता है। वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ ने बताया कि टूटी गई पाईप लाईन को ठीक कर दिया गया है और पेयजल आपूर्ति की जा रही है।