फतेहाबाद/जोइया: हरियाणा सरकार ने प्रदश्ेा में ग्राम सचिवों की नियुक्ति की है। जिला फतेहाबाद में ग्राम सचिवों के 35 व ग्राम सचिव-ढ्ढढ्ढ के 112 पद खाली थे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्राम सचिव-ढ्ढढ्ढ के पदों पर भर्ती की है। जिला फतेहाबाद को 142 नए ग्राम सचिव मिले है। उल्लेखनीय है कि फतेहाबाद ब्लॉक में 3, भट्टूकलां में 3, भूना में 2, रतिया में 4, टोहाना में 10, जाखल में 5, नागपुर में 8 पद खाली थे। इसी तरह ग्राम सचिव-ढ्ढढ्ढ के पदों की बात करें तो टोहाना ब्लॉक में सर्वाधिक 26, रतिया में 23, जाखल में 14, फतेहाबाद ब्लॉक में 18, भट्टूकलां ब्लॉक 11, भूना में 12 व नागपुर में 8 पद खाली थे। ग्राम सचिवों की स्वीकृत पदों में से 147 पद खाली पड़े थे जिसके चलते एक ग्राम सचिव के पास दो या दो से ‘यादा पंचायतें थी। ग्राम सचिवों की नई नियुक्ति से पंचायत विभाग ने राहत की सांस ली है