स्थानीय सेठ बद्री प्रसाद डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल फतेहाबाद में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा हरियाणा के तत्वावधान में वैदिक संस्कार पखवाड़ा के अंतर्गत आज रक्त दान शिविर का आयोजन किया जिसका शुभारम्भ स्कूल के ही पूर्व छात्र मेजर मनदीप सहारन ने किया | इस शिविर में रक्त दान के लिए 50 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है | स्कूल की एन एस एस इकाई के स्वयं सेवकों ने इस शिविर में अपनी सेवाएं दी | मेजर मनदीप सहारन आज बच्चों से भी रूबरू हुए तथा एलुमनाई मेंटर प्रोग्राम के तहत बच्चों का करियर मार्गदर्शन किया | उन्होंने थल सेना , जल सेना तथा वायु सेना के करियर में अपार संभावनाएं बताई | उन्होंने बच्चों के सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासाएं शांत की | इस अवसर पर छठी कक्षा के बच्चों ने हवन यज्ञ किया | स्कूल के धर्माचार्य श्री सतीश आर्य ने बच्चों को दान का महत्व बताया तथा दिवाली पर गरीबों को मोमबत्ती , दिये तथा मिठाइयाँ बाँटने के लिए आह्वान किया | एन एस एस के स्वयं सेवकों ने झुग्गी झोपड़ियों व गरीब बच्चों को मिठाइयाँ , मोमबतियां बांटी व दिवाली की शुभकामनाएं दी | गौरतलब है कि पिछले 12 दिनों से स्कूल में “वैदिक संस्कार पखवाड़ा” आयोजित किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत आज रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया |स्कूल प्राचार्या श्रीमती ‘सुनीता मदान’ ने स्कूल पहुँचने पर मेजर मनदीप सहारन का स्वागत किया तथा रक्त दान करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया