फतेहाबाद: श्री बाला जी हनुमान सेवा मंडल की ओर से तहसील चौक में स्थित श्री शनि देव मंदिर में गोवर्धन पूजन के उपरांत अन्नकुट का भंडारा लगाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता रोहित मुंजाल व उनकी धर्मपत्नी की ओर से इस भंडारें में विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर रोहित मुुंजाल ने कहा कि हमारी संस्कृति दीपावली से लेकर हर प्रकार के त्योहार हमारे लिए मनोनय होते हैं। हमें इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। स्व. मदन बंसल ने यहां पर इस मंदिर का निर्माण करवाकर शहर के लोगों के लिए अनन्य भक्ति क्षेत्र दिया। शनि मंदिर आज के समय में पूरे शहर की आस्था का आगाज श्रद्धा का क्षेत्र बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस समिति के हर सदस्य व उनके सहयोगियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। समिति के प्रधान विनोद गर्ग नानू ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शनि मंदिर अपने आप में पूरे क्षेत्र में आस्था की एक बड़ी बागडोर लिए बैठा है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम यहां पर होते रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य सेवादार के रूप में रवि सक्सेना, मौजू सोनी, राजेश सोनी, राजन सरदाना, निशुल शर्मा, संदीप मित्तल (दीपी) मौजूद रहे।