फतेहाबाद: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से सम्बंधित हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन ने राज्य महासचिव हितेन्द्र सिहाग के नेतृत्व में आज जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद को हेमसा व एस.के.एस द्वारा रखे गए 18 दिसम्बर 2024 शिक्षा सदन पंचकूला के मास डेपुटेशन प्रदर्शन का नोटिस सौंपा। नोटिस देने में अशोक लाम्बा, पुनीत, नरेश गोस्वामी, सुभाष आदि शामिल रहे। राज्य महासचिव हितेन्द्र सिहाग ने बताया कि शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और स्कूलों में कार्यरत मिनिस्ट्रियल स्टाफ के साथ लम्बे समय से शोषण हो रहा है। जिसके खिलाफ हेमसा व एसकेएस हमेशा आंदोलनरत रहा है। इसी तरह अपनी मांगों को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में 23 अगस्त 2022 में हरियाणा भवन में सभी अधिकारियों, जिसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग, निदेशक, अतिरिक्त निदेशक व पूरे अमले के साथ हेमसा व एसकेएस की वार्ता हुई थी और 9 बातों पर सहमति बनी थी। परन्तु अभी तक उन मांगों का कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि समाधान तो दूर की बात है बल्कि समस्याएं और बढ़ गई। उसके बाद भी लगातार शिक्षा विभाग में निदेशक सेकेण्डरी व अतिरिक्त निदेशक सेकेण्डरी से वार्ता होती रही है, लेकिन आज तक किसी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। जानबूझकर कर फील्ड मिनिस्टीरियल स्टाफ को परेशान किया जा रहा है। वर्ष 2020 में गलत थोपी गई ट्रांसफर ड्राइव की सजा आज भी लिपिक भुगत रहे हैं। वर्कलोड अनुसार कोई नए पदों की सरंचना नहीं। इसके अलावा पदोन्नति मामले, एसीपी मामलों को भी जानबूझकर रोका जाता है। उन्होंने बताया कि हेमसा एसकेएस की मुख्य मांगें ट्रांसफर ड्राइव की समीक्षा कर दूरदराज गए लिपिक का तुरंत समायोजन, वरिष्ठता सूची को दुरुस्त कर सभी पदों पर समयबद्ध पदोन्नति, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थापना अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अधीक्षक, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपाधीक्षक व आंकड़ा सहायक, सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सहायक का पद, एसीपी प्रोमोशनल पद की और सभी लम्बित एसीपी का तुरंत निपटान, एसईटीसी की जगह विभागीय रिफ्रेशर कोर्स, कठिन स्थान जैसे नुहं व मोरनी में सेवा भत्ता दस हजार रुपये इन सब मांगों को लेकर और सब तरह शोषण के खिलाफ हेमसा व एसकेएस 18 दिसम्बर 2024 को शिक्षा सदन पंचकूला पर करेगा प्रदर्शन करेगा। आज इस मौके पर नवीन मदान, बूटा सिंह, राजेश, जितेन्द्र, रणसिंह, कलावती, तरुण भाटिया, शशी भाटिया आदि रहे मौजूद रहे