रतिया: रतिया में विराजमान महासाध्वी श्री सुचारू जी महाराज एवं श्री सुनीति जी महाराज का 35 वा दीक्षा जयंती समारोह 8 दिसंबर रविवार को रतिया अनाज मंडी रोड स्थित जैन स्थानक में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए प्रधान संजू जिंदल ने बताया कि इस समारोह में रतिया के अलावा अन्य शहरों से भी श्रद्धालु भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि श्री सुचारू जी महाराज एवं श्री सुनीति जी महाराज की दीक्षा भूमि नरवाना जिला जींद है और उनकी 35 वीं दीक्षा जयंती पूरे रतिया समाज द्वारा हर्षोल्लाह से मनाई जाएगी उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में भाग ले।