स्थानीय सेठ बद्री प्रसाद डीएवी स्कूल के बच्चों ने डीएवी नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया है। यह जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्या श्रीमती सुनीता मदान ने बताया कि यह टूर्नामेंट नई दिल्ली और नोएडा की विभिन्न खेल स्टेडियम में आयोजित किए गए थे । डीएवी नेशनल गेम्स में पूरे भारत के डीएवी स्कूलों के राज्य स्तरीय गेम्स के विजेता भाग लेते हैं। सेठ बद्री प्रसाद डी ए वी की राजबाला ने 48 kg भार वर्ग कुश्ती में फिर से गोल्ड मेडल जीत लिया है। बास्केटबॉल अंडर 19 टीम में दीपक कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है तथा एयर पिस्टल अंडर 19 में राघव, भविष्य और जीवेश जांगड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है। इस शानदार उपलब्धि के लिए श्रीमती मदान ने प्रशिक्षकों श्री भूपेन्दर और श्री मांगेराम तथा विजेता बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दी।