फतेहाबाद: राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति की राष्ट्रीय महासचिव एवं अग्रोहा विकास ट्रस्ट की अध्यक्ष नेहा मित्तल ने गत दिवस गुरूनानक पुरा मोहल्ला निवासी एक गरीब कन्या प्रीति के विवाह के लिए सहयोग राशि एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुएं उपहार स्वरूप भेंट दी। श्रीमती नेहा मित्तल ने बताया कि प्रीति अनाथ है तथा वे दो बहनें हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का काम नहीं हो सकता और समाज में हरेक व्यक्ति को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए ताकि समाज में प्रेम, भाईचारा बढ़े। श्रीमती नेहा मित्तल ने कहा कि समाज सेवा सबसे बड़ा धर्म है और वे हर समय लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहती हैं।