फतेहाबाद। स्थानीय पंचायत भवन में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा चल रहे तीन दिवसीय गीता महोत्सव का विधिवत रूप से समापन उपायुक्त मनदीप कौर की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। महोत्सव के समापन पर दीपोत्सव व आरती हुई जिसमें जिलावासियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। पारितोषिक वितरण के दौरान उपायुक्त मनदीप कौर ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित किया। महोत्सव के समापन सत्र में उपायुक्त मनदीप कौर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा विभागों ने प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बहुत ही सराहनीय ढंग से प्रदर्शित किया है। गीता महोत्सव का बुधवार की शाम गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पारितोषिक वितरण के साथ समापन हो गया। गीता समारोह का आगाज जितना शानदार रहा, इसका समापन भी उससे कहीं उत्कृष्ट, बेहतरीन व सराहनीय रहा।
गीता भारतीय संस्कृति की धरोहर का मूल सार : उपायुक्त
उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि गीता भारतीय संस्कृति की धरोहर का मूल सार है, जो ज्ञान, धर्म और कर्म को प्रतिपादित करती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गीता महोत्सव कुरूक्षेत्र के साथ-साथ सभी जिलों में मनाने का निर्णय सराहनीय है, जिसके चलते पिछले तीन दिनों से गीता पर आधारित कार्यक्रम से भक्ति भावना को बल मिला है। उन्होंने कहा कि गीता ज्ञान को धारण करने और अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए नागरिकों को अपना योगदान देना चाहिए तभी भारत एक बार फिर से विश्व में ज्ञान गुरु की उपाधि प्राप्त करेगा।
प्रतिभागी विद्यार्थियों व संस्थाओं का किया सम्मान
उपायुक्त मनदीप कौर ने गीता महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, समाज सेवी संस्थाओं, जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया। उन्होंने इस अवसर पर दीपदान भी किया।
ये रहे मौजूद
गीता महोत्सव के समापन अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी, अंडरट्रेनी आईएएस आकाश शर्मा, एसडीएम डॉ. जयवीर यादव, प्रतीक हुड्डा, जगदीश चंद्र, डीएमसी संजय बिश्नोई, जिप सीईओ सुरेश कुमार, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्नोई, डीईओ संगीता बिश्नोई, सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह, डीएचओ डॉ. श्रवण कुमार, जीयो गीता से नरेंद्र मोंगा, दीपक सरदाना सहित प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षकगण उपस्थित रहे।