फतेहाबाद। एमएम कॉलेज आफ एजुकेशन फतेहाबाद में नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के तहत लेवल 3 का फिजिकल एजुकेशन असिस्टेंट का कोर्स करवाया गया। कॉलेज के स्पोर्ट्स एवं योगा क्लब की तरफ से आयोजित इस कैम्प में मुख्य कन्वीनर के तौर पर ग्रामीण शिक्षा के डायरेक्टर रिन्कू मनचंदा ने भाग लिया। उन्होंने कॉलेज में विद्यार्थियों को इस कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्पोर्ट्स एवं योगा क्लब इंचार्ज पुनीत कुमार ने मुख्य कन्वीनर का स्वागत किया। इस कोर्स के दौरान रिन्कू मनचंदा ने विद्यार्थियों को बताया कि भारत सरकार ने 2013 में राष्ट्रीय कौशल योग्यता रूपरेखा (एनएसक्यूएफ) शुरू की। एनएसक्यूएफ का उद्देश्य युवाओं और छात्रों के बीच कौशल विकास के महत्व को पहचाना है। विद्यार्थियों को उद्योग जगत में मांग के अनुसार कौशल और ज्ञान प्रदान करना है। साथ ही उन्हें इस प्रक्रिया में कुशल बनाना है। एनएसक्यूएफ यह सुनिश्चित करता है कि छात्रों को कुछ उद्योगों के सही कौशल और ज्ञान से लैस किया जाए। यह छात्रों को आवश्यकतानुसार खुद को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करता है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आजीवन सीखने पर जोर देता है। उन्होंने बताया कि एनएसक्यूएफ ज्ञान, कौशल और योग्यता के आधार पर योग्यताओं को स्तरों में बांटने का एक राष्ट्रीय स्तर का ढांचा है। यह स्तर सीखने के नतीजों पर आधारित होते हैं। ये नतीजे, शिक्षार्थियों के पास होने चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को एनएसक्यूएफ के 10 लेवलों के बारे में भी जानकारी दी।