फतेहाबाद। अगर मन में कुछ करने की इच्छाशक्ति हो और गुरुओं का सही मार्गदर्शन मिल जाए तो हमारी बेटियों के लिए कुछ भी असंभव नहीं, वे बड़ी से बड़ी उपलब्धि को प्राप्त कर सकती हैं। ऐसा ही आज हमारे विद्यालय की छात्रा ने कर दिखाया है। यह बात राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरखपुर के प्राचार्य अजय सोलंकी ने बुधवार सुबह स्कूल प्रांगण में आयोजित प्रार्थना सभा में विद्यालय की छात्रा यशिका पुत्री जोधा राम को सम्मानित करते हुए कही। गौरतलब है कि विद्यालय की छात्रा यशिका ने कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता के वर्ग कक्षा 6 से 8 में पूरे हरियाणा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस विशिष्ट उपलब्धि पर विजेता छात्रा को विद्यालय परिवार द्वारा विशेष पुस्स्कृत किया गया। ग्रामवासियों ने इस अवसर पर विद्यालय में बधाई संदेश भेजे। इस अवसर पर प्रवक्ता दिनेश यादव ने कहा कि जिस आशा व विश्वास से अभिवावकों ने अपनी बेटियों को विद्यालय में प्रवेश दिलाया था, विद्यालय परिवार उस विश्वास पर खरा उतरा है। विद्यालय छात्राओं के न केवल शैक्षणिक अपितु सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने प्रदेशभर में गोरखपुर का नाम रोशन करने वाली छात्रा यशिका को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय का प्रयास रहा है कि छात्राओं को प्रोत्साहित कर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाए। यशिका ने अपनी प्रतिभा का प्रदेशभर में लोहा मनवाया है, जिसके लिए वह बधाई की पात्र है। इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्य व गांव के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।