फतेहाबाद: जिला पुस्तकालय की मांग को लेकर आज 26 नवंबर को लघु सचिवालय के सामने प्रस्तावित सांकेतिक धरना प्रशासन की ओर से शुरू की गई सकारात्मक प्रक्रिया को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्हिसल ब्लोअर राधेश्याम सोनी ने बताया कि प्रशासन द्वारा जिला पुस्तकालय से संबंधित मांगों पर गंभीरता दिखाते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया है। इसी सकारात्मक रुख के चलते आंदोलन को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
जिला पुस्तकालय को लेकर प्रस्तावित धरना स्थगित
Leave a Comment