भट्टूकलां/राज डाबला: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भट्टू कलां रेलवे स्टेशन 12 करोड़ 36 लाख रुपये से चमकेगा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से रेलवे स्टेशन पर होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान भट्टू स्टेशन पर हुए समारोह में सांसद सुनीता दुग्गल, स्थानीय जनप्रतिनिधि व रेलवे के अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य रेलवे नेटवर्क में रेलवे स्टेशनों को बढ़ाना और आधुनिक बनाना है। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के भट्टू रेलवे स्टेशन को मॉर्डन रूप दिया जाएगा। यहां यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी, जिससे जिला मुख्यालय के लोग भी लाभान्वित हो सकेंगे। बता दें कि बीकानेर रेलवे मंडल के अंतर्गत आने वाला भट्टू कलां रेलवे स्टेशन जिला फतेहाबाद मुख्यालय का सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन है। जिसके कायाकल्प की बात लंबे समय से चल रही थी। अब इस रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत केंद्र सरकार आधुनिक रूप देकर विकास करेगी। इस योजना के तहत भट्टू कलां रेलवे स्टेशन पर 12.36 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य कराए जाएंगे। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार करना, आने व जाने के अलग-अलग द्वार, पार्किंग के लिए व्यवस्थित स्थान विकसित करना, हरित पट्टी का निर्माण, वेटिंग हॉल, स्टेशन के मुख्य भाग का सुधार, रिटायरिंग रूम, टायलेट ब्लॉक का सुधार, यात्री सूचना इसके अलावा कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन इंडिकेशन बोड्र्स, जीपीएस आधारित घडिय़ां, आउटडोर वीडियो डिस्प्ले यूनिट, टीवी तथा बड़े स्पीकर लगाने के काम भी इस योजना के तहत पूरे किए जाएंगे