भट्टू मण्डी में पानी निकासी के काम में जुटे पंचायत सदस्य फतेहाबाद। भट्टू मण्डी में वीरवार को हुई जोरदार बरसात से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है वहीं यह बरसात भट्टू मण्डी वासियों के लिए परेशानियों भी लेकर आई है। बरसात के बाद भट्टू मण्डी की सभी सडक़ों पर भारी जलभराव हो गया है। अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि जब पूरी भट्टू मण्डी बरसाती पानी में डूबी हुई थी लेकिन सम्बंधित विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर जलनिकासी के प्रबंध करवाना तक जरूरी नहीं समझा। इस पर भट्टू मण्डी की पंचायत ने स्वयं जलनिकासी का मोर्चा संभाला और भट्टू मण्डी से पानी निकासी के प्रयास किए। बीडीपीओ डॉ. भजनलाल भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत भट्टू मण्डी का एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को सरपंच प्रतिनिधि आशु सिंगला व आशु गोयल के नेतृत्व में फतेहाबाद में एसडीएम से मिला और उन्हें मांग पत्र सौंपकर जलनिकासी के तुरंत प्रबंध कर लोगों को राहत देने की मांग की। एसडीएम ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और स्वयं मौके का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर ही तलब करने और समस्या का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया है।
भट्टू मण्डी की पंचायत ने जलनिकासी का संभाला मोर्चा भट्टू मण्डी की पंचायत ने स्वयं जलनिकासी का मोर्चा संभाला और भट्टू मण्डी से पानी निकासी के प्रयास किए। बीडीपीओ डॉ. भजनलाल भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत भट्टू मण्डी का एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को सरपंच प्रतिनिधि आशु सिंगला व आशु गोयल के नेतृत्व में फतेहाबाद में एसडीएम से मिला और उन्हें मांग पत्र सौंपकर जलनिकासी के तुरंत प्रबंध कर लोगों को राहत देने की मांग की। एसडीएम ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और स्वयं मौके का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर ही तलब करने और समस्या का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया है। एसडीएम से मिलने पहुंचे भट्टू मण्डी सरपंच के प्रतिनिधि आशु सिंगला, आशु गोयल, किसान नेता कामरेड विष्णुदत्त, रोहताश डूडी, किशोरी लाल, रण सिंह माचरा आदि ने बताया कि वीरवार को भट्टू मण्डी में हुई जोरदार बरसात से पूरी मण्डी की सडक़ों पर भारी जलभराव हो गया है।
भट्टू मण्डी को जाने वाला रास्ता भी पूरी तरह बरसाती पानी में डूबा अस्पताल के पास तो हालत इतने बिगड़ चुके हैं कि कोई भी मरीज अस्पताल में जा तक नहीं सकता। यहां यह वर्षों पुरानी समस्या है। होती है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन और जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण यहां कई-कई दिनों तक पानी खड़ा रहने से मरीजों को काफी परेशानी भट्टू मण्डी को जाने वाला रास्ता भी पूरी तरह बरसाती पानी में डूबा हुआ है, जिस कारण वाहन लेकर यहां से निकलना तो दूर की बात, पैदल जाना तक मुश्किल है। प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को बताया कि ग्राम पंचायत का यह एरिया पीडब्ल्यूडी, हुडा और मार्किट कमेटी के अधीन आता है लेकिन तीनों विभागों द्वारा जलनिकासी को लेकर कोई प्रबंध नहीं किए गए है। यहां तक कि इन विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचना तक जरूरी नहीं समझा। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि ग्राम पंचायत के सदस्य स्वयं सुबह से लेकर रात तक जलनिकासी के प्रबंधों में लगे रहे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के पास इतना फंड नहीं है कि बार-बार पानी निकासी की जा सके। हर बार बरसात के समय यही समस्या आती है। प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से जलनिकासी की पुख्ता व्यवस्था करने और पंचायत को इसके लिए पर्याप्त फंड मुहैया करवाए जाने की मांग की है।