फतेहाबाद। भट्टू के गांव गदली में नहर टूटने से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर गांव के किसान एकजुट हो गए है। गांव में अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन राजबीर सिंह बैनीवाल ने किया। बैठक में बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे किसान सभा के जिला प्रधान विष्णदत्त की मौजूदगी में किसानों ने अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर 20 सदस्यीय कमेटी का गठन करने का फैसला लिया और रोहताश शर्मा को इस कमेटी का संयोजक बनाया गया। इसके अलावा राजबीर सिंह बैनीवाल, सुरेन्द्र सिंह स्वामी, सुखबीर सिंह गोदारा, राजपाल सिंह गोदारा, जयपाल लायल, रामस्वरूप सिहाग, दलीप सिंह, होशियार सिंह, प्रवीण कुमार, दलीप सिंह, साहब राम, प्रवीण कुमार, ब्लाक समिति राजबीर गोदारा, सुशील कुमार व राजेश कुमार को कमेटी में शामिल किया गया। किसानों को संबोधित करते हुए विष्णुदत्त ने कहा कि हमें अपने गांव, मोहल्ला व इलाके की समस्याओं के समाधान के लिए के लिए सबको सभी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि गांव गदली में पिछले दिनों नहर के टूटने से सैंकड़ों एकड़ भूमि में पानी भर जाने से काफी किसानों की फसल, ट्यूब्वेल और नाले-खालों को नुक्सान हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि गांव में नहर टूटने से जिन खेतों में पानी भर गया है, उस पानी की निकासी करवाई जाए और फसलों व ट्यूब्वेलों को हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवाई करवाकर प्रति एकड़ 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि लगातार नहर का टूटना सिंचाई विभाग की कमी है इसलिए इस मामले की विभागीय जांच भी करवाए जाए। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को केंद्र सरकार की 13 महीने चले आन्दोलन की वायदाखिलाफी जिसमें एमएसपी को कानूनी गारंटी बनाना, बिजली बिल 2020 वापस लेना, सरकारी मण्डियों को को कार्पोरेट जगत को देने के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भट्टू में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। इस ट्रैक्टर मार्च में गांव गदली के किसान भी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।