भट्टूकलां। समान काम समान वेतन देने, पक्का कर्मचारी घोषित करने, 400 की आबादी पर एक कर्मचारी की नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले 28 दिनों से हड़ताल कर आंदोल कर रहे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को भी भट्टूकलां में बीडीपीओ कार्यालय पर धरना देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आज के धरने की अध्यक्षता ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला वरिष्ठ उपप्रधान सुनील कुमार ने की व संचालन ब्लॉक सचिव राम भगत ने किया। धरने को संबोधित करते हुए सुनील कुमार ने कहा कि गांव में 17 साल से काम कर रहे सफाई कर्मचारी आज 28 दिन से अपना कामकाज छोडकऱ पक्की नौकरी की आस लगाए बीडीपीओ ब्लॉक प्रांगण में हड़ताल पर बैठे हैं मगर इन 28 दिनों में उनकी समस्याओं को सुनने के लिए सरकार कोई भी नेता या मंत्री नहीं आया। उन्होंने कहा कि सरकार को त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए गांवों की सफाई दुरूस्त करने को लेकर सफाई कर्मचारियों से बातचीत करें और उनकी समस्याओं का जल्द समाधान निकाल जाए ताकि सफाई कर्मचारी काम पर लौट सकें। धरने रूलिराम, कृष्ण, रजनू, आशा, पार्वती, सुमित्रा, बिमला, सिंगाराम, विद्या, अमित, नानक, बंसी, राधाकृष्ण, रणबीर, बिमला, रमेश, विजय, रिशपाल, सुरजीत, सतवीर, छबील दास, राजेंद्र, सनी, रघुवीर सहित काफी संख्या में सफाई कर्मचारी शामिल रहे।