भट्टूकलां: रक्षाबंधन के पर्व पर अपनी बहन के घर राखी बंधवाने जा रहे जा रहे बुजुर्ग व उसकी पत्नी की सडक हादसे में मौत हो गई। बुजुर्ग अपनी पत्नी व बेटे के साथ अपनी बहन के घर जाने के लिए सवेरे घर से निकले ही थे कि बुलेरो गाडी ने उन्हें टक्कर मार दी और दंपति के ऊपर से गुजर गई। हादसे में लगी चोट के कारण बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई और उनका बेटा हादसे में बाल बाल बच गया। मामले में मृतक बुजुर्ग दंपति के बेटे रहमतुला निवासी जांडवाला बागड की शिकायत पर बोलेरो गाडी चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 व 304ए के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में रहमतुला ने बताया कि वह भट्टूकलां दमकल विभाग बतौर ड्राईवर तैनात है। आज सवेरे रक्षाबंधन के पर्व पर वह अपने पिता शलामुदीन (60) व माता नियामती (58) को लेकर अपनी बुआ के घर गांव सुलखनी जाने के लिए घर से निकले ही थे कि सुबह करीब 6:15 पर एक बुलेरों गाडी चालक गांव चाहरवाला की तरफ से तेज गति से गाडी चलाता हुआ आया और उसके माता पिता में टक्कर मार दी। मृतक दंपति के बेटे का कहना है उपरोक्त गाडी उसके माता पिता के शरीर के ऊपर से गुजर गई। गाडी की गति इतनी तेज थी कि बुलेरो आगे जाकर पलट गई। वहीं बुलेरो गाडी में 2 महिलाएं और एक चालक सवार थे, जो राजस्थान के गांव निठाना में जागरण समारोह में गए थे और वापस अपने गांव कुकड़ांवाली आ रहे थे। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद उसने तुरंत एंबुलैंस की मदद से अपने माता पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भट्टू कलां पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के लिए उन्हें नागरिक अस्पताल फतेहाबाद भेज दिया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने फिलहाल गाडी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।