फतेहाबाद: भटट्टूमंडी के हुडा के प्लाटो में पिछले काफी समय से कचरा फैला हुआ है, जिस कारण यहां के दुकानदार काफी परेशान हैं। इसका आज दुकानदारों ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव लक्ष्य गर्ग के नेतृत्व में आज विरोध जताया व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लक्ष्य गर्ग, आनंद गुप्ता, श्यामलाल, सुमित गोयल, नरेश, सुरेश, दीपक भांभू, पवन राठौड़, प्रवीन व राहुल ने बताया कि हुडा की इस जमीन के रेट तो चंडीगढ़ के बराबर हैं, लेकिन विभाग की ओर से यहां पर सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि पिछले छह महीने से यहां पर सफाई नहीं हो रही है और गंदगी का बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि, डेवेल्पमेंट चार्ज, एनहांसमेंट, कंपलीशन फीस के नाम पर करोड़ों रुपये हुड़ा को जाता है, लेकिन सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। अब तो यह जगह कूड़े के बड़े-बड़े ढेरों में तब्दील हो गई है। अब तो हालात है यह है कि यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। यह मार्केट का मुख्य क्षेत्र है, लेकिन हुडा की ओर से सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां पर सफाई के लिए कोई ठेका नहीं दिया जा रहा है। मार्केट प्रधान आनंद कुमार ने कहा कि इस मामले में कई बार शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। यहां पर शाम के समय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है और मक्ख्यिों व मच्छरों के कारण दुकानदारों के अलावा ग्राहकों को भी परेशानी आती है। साथ ही कचरे से उठने वाली बदबू से भी लोग बेहाल हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह हुडा कार्यालय के बाहर धरना देंगे।