फतेहाबाद के माजरा रोड स्थित गुरुद्वारा के पास 15 अगस्त की रात 8 बजे ‘एक शाम वतन के नाम’ नामक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम नव कल्याण संस्था के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें वीर रस के कवि प्रीतम नायक हरियाणा के सूत्रधार और श्रृंगार कवयित्री अर्चना गोयल माही के संयोजन में देश के जाने-माने कवि हिस्सा लेंगे। इस कवि सम्मेलन में देशभर के प्रतिष्ठित कवि अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसमें शामिल होने वाले कवियों में हास्य व्यंग्य कवि कामता माखन (मध्यप्रदेश), वरिष्ठ गीतकार नरेन्द्र मिश्र धडक़न (छत्तीसगढ़), हास्य व्यंग्य कवि पवन विशेष (बदायूं, उत्तर प्रदेश), श्रृंगार के अद्भुत कवि अभिषेक शुक्ल (चित्रकूट, उत्तर प्रदेश), ओज की प्रख्यात कवयित्री वंदना चौधरी (दिल्ली), गीत गज़लकार ओमप्रकाश शर्मा मुंदरा (गुजरात) शामिल हैं।
कार्यक्रम के मंच गौरव डॉ. विक्रम सिंह जी होंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सरपंच चंद्र मोहन पोटलिया, कांग्रेस नेत्री चितवन गोदारा, और एमआरएम स्कूल पीली मंदोदरी के संचालक सुभाष जी एवं सर्वजीत मान जी रहेंगे। विशिष्ट अतिथि की भूमिका में महंत माता सत्य देवा, जगदीश नायक, सतलुज पब्लिक स्कूल के एमडी रमन राणा, नाड़ी वैद्य कुलदीप, मास्टर गुलाब सुंडा, एडवोकेट वीरेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद चंद्र भान बधवा, श्री विनोद कालीरावणा, और मुकेश विश्नोई उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मुकेश बंसल करेंगे, और नव कल्याण संस्था के सभी सदस्य इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। फतेहाबाद के सभी सम्मानित शहरवासियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
—