रतिया। हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर एआईसीसी के फतेहाबाद जिला प्रभारी एवं नेशनल कोर्डिनेटर राजन मदान, बूथ मैनेजमेंट ट्रेनिंग कोर्डिनेटर शम्मी रत्ति, हरियाणा मांगे हिसाब के कोर्डिनेटर योगेश सिहाग व अमन ढिल्लों के निर्देशानुसार रतिया विधानसभा में जोर-शोर से तैयारियों में जुटे वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रिटायर्ड चीफ इंजीनियर दर्शन लाल हांसू का कारवां आज गांव चिम्मो, सहनाल, चंदोकलां, भिरड़ाना, भूथन कलां, भूथन खुर्द, धिड़ व बोसवाल में पहुंचा। कांग्रेस नेता ने इस दौरान जहां डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान चलाते हुए ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया वहीं विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार व गांव में करवाए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर उनके सुझाव लिए। उन्होंने गांवों में कार्यकर्ताओं को साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की और आगामी कार्यक्रमों को लेकर ड्यूटियां लगाई। डोर टू डोर अभियान के दौरान ग्रामीणों ने कांग्रेस नेताओं का फूलमालाओं से स्वागत किया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन लाल हांसू ने ग्रामीणों के सामने भाजपा सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा लोगों को आपस में बांटकर वोट हथियाने का काम किया है। भाजपा राज में रतिया विधानसभा क्षेत्र न केवल विकास के मामले में बुरी तरह पिछड़ चुका है बल्कि सरकार की नाकामियों के कारण क्षेत्र में नशा का कारोबार तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की लत बढऩे का सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी है। सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह फेल साबित हुई है। नाममात्र वेतन पर कच्ची नौकरियां देकर युवाओं का शोषण किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार से आज प्रदेश कर हर वर्ग दु:खी है। किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं, छात्र, कारोबारी हर वर्ग के लोगों में भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। जनता ने लोकसभा चुनावों में अपने इरादे साफ कर दिए हैं। दर्शन लाल हांसू ने दावा किया कि विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा को ऐसा सबक सिखाएंगी कि पूरे प्रदेश में कोई भाजपा का नामलेवा नहीं बचेगा। सांसद कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस सीटों पर जीत दर्ज कर प्रदेश में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर विकास के मामले में पिछड़े रतिया विधानसभा क्षेत्र को फिर से विकास के पटरी पर लाया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ दीपक भांभू, सूबे सिंह सुलखनी, वासुदेव कदावला, रवि गुंदली, टेकराम ओड, मंगाराम गलगट, नीरज, राजेश कुमार, बृज बाबल, सुरेंद्र जपलोत, सनी सिंह, शेर सिंह, विकास कदावला, विक्की, बबलू, जगदीश सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे
कांग्रेस नेता दर्शन लाल हांसू ने चिम्मो, सहनाल, चंदोकलां सहित अनेक गांवों में चलाया डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान
भाजपा सरकार की नाकामियों के कारण रतिया में नशे का कारोबार बढ़ा : दर्शन लाल हांसू
Leave a comment