फतेहाबाद। इनेलो-बसपा गठबंधन ने फतेहाबाद से इनेलो महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव सुनैना चौटाला को चुनाव मैदान में उतारा है। सुनैना चौटाला ने बुधवार को फतेहाबाद विधानसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सुनैना चौटाला के नामांकन अवसर पर उमड़ी कार्यकर्ताओं में भीड़ में जोश देखते ही बनता था। फतेहाबाद विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सुनैना चौटाला का नामांकन भरवाने के लिए शहर की जाट धर्मशाला में इकट्ठा हुए। यहां से कार्यकर्ताओं के विशाल काफिले के साथ सुनैना चौटाला लघु सचिवालय पहुंची और नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की धर्मपत्नी कांता चौटाला के अलावा इनेलो और बसपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। नामांकन अवसर पर उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कांता चौटाला ने कहा कि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र हमेशा इनेलो का परिवार रहा है। यहां के लोगों ने हमेशा चौटाला परिवार का साथ दिया है। पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के शासनकाल में फतेहाबाद में जितने विकास कार्य करवाए गए, पिछले 20 सालों में कांग्रेस और भाजपा सरकार भी नहीं करवा पाई। उनहोंने कहा कि आज कांग्रेस के नेता हार से इतना डरे बैठे हैं कि उम्मीदवार घोषित करने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। कांग्रेस चुनावों से पहले ही हार मान चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाला समय इनेलो-बसपा गठबंधन है और जनता विधानसभा चुनावों में बड़ा बदलाव करने जा रही है। सुनैना चौटाला ने कहा कि फतेहाबाद की जनता की आवाज पर ही पार्टी हाईकमान ने उन्हें फतेहाबाद से चुनाव लडऩे का आदेश दिया है। सुनैना चौटाला ने कहा कि 25 सितम्बर को जननायक चौ. देवीलाल जयंती पर उचाना में होने वाली राज्य स्तरीय रैली को लेकर जब उन्होंने फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा किया तो पाया कि हर गांव के लोग आज भी पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला सरकार के समय हुए विकास कार्यों को याद करते हैं। सभी गांवों में लोगों की एक ही आवाज थी कि आज के समय में अगर किसी नेता ने किसानों और आम लोगों की आवाज उठाई है तो वह सिर्फ अभय सिंह चौटाला ही है। सुनैना चौटाला ने स्थानीय विधायक को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने फतेहाबाद की जनता के साथ जमकर भेदभाव किया। जनता ने यहां से जनप्रतिनिधि को विधानसभा में भेजा, वह जनता की आवाज उठाने में फेल रहा। फतेहाबाद की जनता से इससे बड़ा धोखा क्या होगा कि जिस मेडिकल कॉलेज के नाम पर विधायक ने जनता के बीच जाकर वोट मांगे, वही मेडिकल कॉलेज सरकार ने फतेहाबाद की जनता से छीनकर बाहर शिफ्ट कर दिया। ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनने वाली फतेहाबाद की जनता आज अपने आप को ठगा-सा महसूस कर रही है और आने वाले चुनावों में इसका बदला लेने को आतुर है। इनेलो जिलाध्यक्ष बलविन्द्र कैरों ने कार्यकर्ताओं से जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि इनेलो के मेहनती कार्यकर्ताओं की बदौलत इनेलो फतेहाबाद सीट को रिकार्ड मतों से जीतेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ इनेलो नेता रवि चौटाला, प्रताप चावड़ा, भूपेन्द्र दरियापुर, जिला प्रधान बलविन्द्र कैरों, हलका प्रधान जगदीश जैलदार, अजीत गिलांखेड़ा, पूर्व प्रत्याशी सुमनलता सिवाच, संतोष माचरा, अजय रोहज, अंगद ढिंगसरा, राजेश शर्मा एडवोकेट, अनिल सक्सेना एडवोकेट, सतपाल सिद्धू, दिनेश गेरा एडवोकेट, प्रदेश प्रवक्ता विकास मेहता, शहरी प्रधान रमेश अरोड़ा, धीरज गोदारा, कृष्ण मांझू, जगदीश झाझड़ा, राधूराम, उमेद नंबरदार, इन्द्र सरपंच सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद र