फतेहाबाद: हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, पंचकूला के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष डीआर चालिया दिशा निर्देशानुसार शनिवार को सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय फतेहाबाद की न्यायिक परिसर में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जीएस वधवा ने भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों की सुनवाई की। इस मौके पर 102 मामलों में से 7 मामलों का निपटारा किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव समप्रीत कौर ने बताया कि शनिवार को आयोजित की गई विशेष लोक अदालत में भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान दोनों पक्षों की आपसी सहमति से लोक अदालत में रखे गए मामलों का निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में पास किए गए मामलों को अन्य किसी कोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सकती, क्योंकि मौके पर दोनों पक्षों की आपसी सहमति से ही मामलों का निपटारा किया जाता है।
र।