स्थानीय सेठ बद्री प्रसाद डीएवी के खिलाडियों ने खंड एवं जिला स्तरीय खेलों में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है | स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा अगस्त माह में ब्लाक एवं जिला स्तर पर यह खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गयी थी | यह जानकारी देते हुए प्राचार्या श्री मति सुनीता मदान ने बताया कि खंड स्तर पर 75 गोल्ड , 30 सिल्वर मैडल मिला कर कुल 105 मैडल बच्चों ने जीते | यही उत्कृष्ट प्रदर्शन जिला स्तर पर जारी रखते हुए बच्चों ने जिला स्तर पर कुल 55 मैडल जीते है | इस प्रकार 39 बच्चे राइफल शूटिंग, पिस्टल शूटिंग , योग , बास्केट बॉल , कुश्ती , क्रिकेट , स्केटिंग , जिम्नास्टिक, टेबल टेनिस एवं एथलेटिक्स में राज्य स्तर पर भाग लेंगे| प्राचार्या श्री मति सुनीता मदान ने बताया कि डीएवी के बच्चे पढाई तथा अन्य गतिविधियों के साथ -साथ खेलों में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं | आज के इस तकनीकी युग में अगर बच्चे मोबाइल की लत छोड़ कर खेलों में भाग लें तो उनके शारीरिक विकास के साथ -साथ मानसिक विकास भी होता है | प्राचार्या श्रीमती सुनीता मदान ने खेल प्रशिक्षकों श्री मांगे राम , श्री भूपेंदर , श्री मति कमलदीप तथा योग प्रशिक्षक श्री सतीश आर्य व श्रीमती सुमन चावला को बधाई दी तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी |