फतेहाबाद। विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट मिलने के बाद शुक्रवार को पहली बार भट्टू पहुंचे विधाायक दुड़ाराम का पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थनों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई और विधायक दुड़ाराम को भट्टू इलाके से भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। इससे पहले शुक्रवार सुबह विधायक दुड़ाराम अग्रवंशों के पावन धाम अग्रोहा पहुंचे जहां उन्होंने महालक्ष्मी व महाराजा अग्रसैन की पूजा अर्चना कर फतेहाबाद विधानसभा के नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस उपरांत विधायक आदमपुर विधानसभा के गांव सीसवाल के प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचे और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की भट्टू कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित करते हुए विधायक दुड़ाराम ने कहा कि 5 साल पहले उनके दिए आर्शीवाद के कारण ही वह भट्टू इलाके सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवा पाए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ पर सक्रिय भूमिका निभाए तथा मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा इलाके में पिछले 5 साल में किए गए विकास कार्यों से अवगत करवाएं ताकि हलके में कमल का फूल खिलाकर प्रदेश में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाई जा सके। दुड़ाराम ने कहा कि हलके की जनता आगामी 5 अक्टूबर को पिछले 5 साल में हुए विकास कार्यों पर मोहर लगाकर कमल खिलाने का काम करेगी। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन ब्लॉक समिति बंसीलाल, अग्रोहा विकास ट्रस्ट के महामंत्री ब्रहमानंद गोयल, सतबीर दुबका, जिला संयोजन एससी मोर्चा, सरपंच मैनपाल गोदारा, बलजीत झझड़िया, कृष्ण जांगड़ा, ब्लॉक समिति सदस्य कुलदीप, पूर्व सरपंच राजेंद्र खिलेरी, हनुमान खदाव, अर्जुन राठौड़, नरेश कुमार, राज माचरा, महेंद्र माचरा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे