फतेहाबाद/जोइया: जिला प्रशासन ने मानसून सीजन में बाढ़ राहत एवं बचाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक इस संबंध में उपायुक्त मनदीप कौर ने फतेहाबाद, रतिया, टोहाना के तहसीलदारों व भट्टूकलां, भूना व जाखल, कुलां के उपतहसीलदारों को पत्र लिखकर पटवारियों व कानूनगों को बाढ़ राहत व बचाव का प्रशिक्षण देने के दिशा निर्देश जारी किए थे। इसके तहत फतेहाबाद, भट्टूकलां व भूना के कानूनगो व पटवारियों को मानसून सीजन में बाढ़ राहत एवं बचाव का प्रशिक्षण फील्ड कानूनगों एवं मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान पटवारियों व कानूनगों को बाढ़ बचाव हेतु उपलब्ध संसाधनों की पूरी जानकारी दी गई। पटवारी एवं कानूनगों को मास्टर ट्रेनर वीर सिंह ने खैराती रोड पर स्थ्ति तालाब में कानूनगों व पटवारियों को किश्ती चलाने का प्रशिक्षण भी दिया।