केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली (सी.बी.एस.ई) के कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तत्वाधान में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन. ई. पी. 2020) के तहत स्थानीय पाॅयनियर कॉन्वेंट स्कूल बिघड़ रोड फतेहाबाद में एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया | जिस में प्रशिक्षण देने हेतु सी.बी.एस.ई. द्वारा मनोनित सर्व श्री राजन शर्मा प्रिंसिपल मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल चीका (कैथल) एवं श्री कमल लोहिया विभागाध्यक्ष गणित होली एंजेल स्कूल हिसार ने विशेष आमंत्रित रिसोर्स पर्सन के रूप में भाग लिया | इस कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों से भाग लेने वाले 60 अध्यापक गणों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई | इस कार्यक्रम में प्रतिभागी अध्यापक गण को ने केवल पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी दी गई बल्कि विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के द्वारा व्यवहारिक ज्ञान देते हुए क्रियात्मक तरीके से व विभिन्न स्किल के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम को सरल एवं रुचिकर बनाकर शिक्षा देने के तरीकों बारे समझाया व बताया गया | नई शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक ज्ञान देकर उसे व्यवसाय परक बनाकर विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में कार्य कुशल बनाने का प्रयास किया जाएगा | इस कार्यशाला के माध्यम से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूर्ण रूप से व्यावहारिक एवं रूचीकर बनाते हुए ई-लर्निंग, ऑनलाइन शिक्षण, आधुनिक डिजिटल उपकरणों के प्रयोग, पाठ्यक्रम निर्धारण एवं विद्यार्थियों की सहभागिता जैसे विषयों पर चर्चा कर अध्यापकों के ज्ञान वर्धक हेतु मार्गदर्शन दिया गया | सभी उपस्थित अध्यापकगण ने इस कार्यशाला में बढ़-चढ़ कर भाग लिया व ज्ञान वर्धन किया, जो भविष्य में एन. ई. पी. को लागू करने में बड़ा कारगर साबित होगा | कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती गीतिका मेहता एवं वाइस प्रिंसिपल श्रीमती मैत्री निर्मोही ने आए हुए अतिथिगण व सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया व सभी को आश्वस्त किया कि अध्यापकगण को इस प्रकार की ट्रेनिंग दिलवाने के लिए समय-समय पर ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन विद्यालय में करवाते रहेंगे ताकि प्रशिक्षिण अध्यापक और बेहतर ढंग से बच्चों को शिक्षा दे उनका सर्वांगीण विकास कर सकें | उपरोक्त जानकारी डायरेक्टर श्री विजय निर्मोही ने दी |