बीघड़ रोड स्थित पाॅयनियर कॉन्वेंट स्कूल में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।सभी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया । इन राखियों को बनाने में बच्चों ने धागे ,कागज ,बीज ,दाल ,चावल, रबड़ बैंड सहित विभिन्न तरह के सामान का उपयोग किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने रंग बिरंगी राखियां बनाकर न सिर्फ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया बल्कि रक्षाबंधन के पर्व पर आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया । इस अवसर पर बच्चों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया । स्कूल प्रबंधक श्री विजय निर्मोही , प्रधानाचार्या गीतिका मेहता व डायरेक्टर निशांत निर्मोही ने बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों को खूब सराहा । इस तरह की प्रतियोगिताएं कराने से जहां छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा खुलकर सामने आती है ,वहीं दूसरी तरफ भारतीय रीति रिवाज व संस्कृति को भी बल मिलता है । अंत में सभी बच्चों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की बधाई दी गई।