फतेहाबाद। भारतीय संविधान दिवस पर एमएम पीजी कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी कला और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। जिला स्तरीय संविधान दिवस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया था, जिनमें मुख्य रूप से वाद विवाद, स्लोगन लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता शामिल थी। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन की बीए बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा कुमकुम ने संविधान से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को चित्रित करते हुए उत्कृष्टता का परिचय दिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा की इस शानदार उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. जनक रानी ने विजेता छात्रा एवं इंचार्ज अमनप्रीत कौर को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दूसरी ओर मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय के एनएसएस. विभाग द्वारा संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनएसएस इंचार्ज डॉ. कमला जोशी ने बताया कि संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य संविधान के महत्त्व को जन-जन तक पहुंचने, युवाओं को संविधान के मूल भावना से रूबरू कराने और संविधान के प्रति उनकी आस्था को मजबूत करना है। दरअसल 26 नवंबर 1949 को पहली बार संविधान सभा में सविधान को अंगीकृत किया गया था जिसके बाद 26 जनवरी 1950 से ये पूरे भारत भर में लागू हो गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को संविधान से संबंधित शपथ दिलाई गई और अपने संविधान की रक्षा करने का प्रण लिया।