फतेहाबाद। सदर फतेहाबाद पुलिस ने गांव अलीपुराबरोटा स्थित डेरे में चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक कोगिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान बन्सा राम उर्फहरबंस निवासी ढाणी रूढ़ीवाली, गांव अहरवां के रूप में हुई है। आरोपी कोमाननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 9 जनवरी को गांव अलीपुर बरोटा स्थित डेरा बाबा आशा नाथ के सेवादार सुनील कीशिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार डेरे में पहले कई बार चोरी होचुकी है। चोर अब तक डेरे से करीब 1 लाख 50 हजार रुपये चोरीकर ले गया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच अधिकारी एचसी जयदेव नेआरोपी बारे अहम सुराग जुटाते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दीहै।
फतेहाबाद पुलिस ने डेरे में चोरी के मामले में युवक को किया गिरफ्तार
Leave a comment