फतेहाबाद: फतेहाबाद अपराध मुक्त अभियान के तहत जिला फतेहाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर चार मरला कॉलोनी से 14 आरोपियों को काबू कर अवैध हथियारों सहित भारी मात्रा मे जिंदा कारतूसभी बरामद किए है। पुलिस ने इसके साथ- साथ लाखों रुपये की नगदी भी बरामद करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये 14 आरोपियों की पहचान चन्द्र सागर उर्फ घरौंडा निवासी अशोक नगर फतेहाबाद, विक्रम उर्फ पहलवान निवासी बैजलपूर, विकास निवासी बैजलपुर, मुकेश उर्फ धन्नु निवासी अशोक नगर फतेहाबाद, मोनू उर्फ मोनी निवासी बैजलपूर, रमन उर्फ कान्ति निवासी सिरढान, सोनू उर्फ गुरदीप निवासी बीघड, पारसिक उर्फ मोनू निवासी बैजलपूर, सुरेन्द्र निवासी हरनाम कॉलोनी फतेहाबाद, दीपक उर्फ दीपू निवासी बीघड रोड रतिया कॉलोनी फतेहाबाद, संयम उर्फ सेमी निवासी जगजीवन पुरा फतेहाबाद, अमन निवासी बीघङ रोड काठ मंडी फतेहाबाद, अजय निवासी अशोक नगर फतेहाबाद व सौरम निवासी सुन्दर नगर फतेहाबाद के रुप मे हुई है। पकडे गए सभी 14 आरोपियों के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद मे विभिन्न सगीन धाराओ के तहत केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी जगदीश काजला ने बताया कि आरोपियों के पास से एक पिस्तोल नाजायज &2 बोर, एक पिस्तोल &0 बोर तथा एक बन्दूक 12 बोर सहित 44 कारतूस जिंदा बरामद हुए है। पकड़े गये सभी आरोपियों के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद मे विभिन्न संगीन धाराओं के तहत मामला अंकित किया गया है। सभी आरोपियों को आज कोर्ट मे पेश किए जायेगें।