रतिया – 5 तारीख को अपनी बहन अपनी बेटी की झोली भर देना, उसके बाद न तो आपको निराशा हाथ लेगी और न ही पीछे मुड़ कर देखने की जरूरत होगा। यह बात रतिया विधानसभा से प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने कहा कि वे आज अपने ग्रामीणों दौरों पर थी। रतिया से शुरु हुआ उनका चुनाव प्रचारदर्जनभर से अधिक गांवों में पहुंचा जहां ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया और आशीर्वाद दिया। बुजुर्ग महिलाओं ने सुनीता दुग्गल का माथा चूम कर उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दिया। दोपहर तक रतिया गांव भूंदड़वास, रतनगढ़, मिराना, बलियाला, बोड़ा, खाई, महमदकी, पिलछियां में जगह जगह नुक्कड़ सभाएं हुई। इन सभाओं में उमड़े जनसमूह ने माहौल को भाजपामय बना दिया। गांव रतनगढ़ में पहुुंची सुनीता दुग्गल ने यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2014 के उनके पहले चुनाव में रतिया इलाके के लोगों भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया। 2019 में भी रतिया क्षेत्र के सभी भाई बहनों ने आशीर्वाद देकर उन्हें देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजा। उन्होंने कहा कि अपने इलाके की नुमाईदंगी कर रहे नुमांइदे से लोगों को बड़ी आस होती है, जोकि जायज भी है, मगर कोरोना और आंदोलनों जैसी परिस्थितियों के कारण उन्हें 3 वर्ष काम करने का मौका नहीं मिला, मगर शेष 2 वर्षों में उन्होंने इलाके के विकास और तरक्की के लिए हर संभव प्रयास किए। ग्रांट की बात हो या ट्रेनों के ठहराव की प्रयास कर उन्हें पूरा किया। उन्होंने कहा कि जो कमी उनके एमपी कार्यकाल में रह गई, उसे अब आपके आशीर्वाद से विधायक बनने के बाद सूद समेत लौटाएंगी। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, रतिया इलाके में विकास के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सुनीता दुग्गल ने कहा पंच प्यारे, पंच परमेश्वर, 5 तारीख और 5वें नंबर पर उनका चुनाव निशाना, परमात्मा ने जो इशारा किया है उससे साफ है कि इलाके की जनता और भगवान का आशीर्वाद उन्हें जरूरत मिलेगा। उन्होंने इलाके की जनता से वोटों की अपील करते हुए कहा कि आने वाली 5 तारीख को कमल के निशान का बटन दबाकर अपनी बहन, अपनी बेटी की झोली भर देना, फिर आप लोगों को पीछे मुड़ कर नहीं देखना पड़ेगा। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे