रतिया, 23 जनवरी। रतिया पुलिस ने सडक़ हादसे में एक महिला की मौत होने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान महेन्द्र सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी चिम्मो के रूप में हुई है।
इस बारे थाना शहर रतिया पुलिस ने 13 जनवरी को गांव कलोठा निवासी गुरदास सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किा था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह अपनी पत्नी प्रेमलता व भतीजे राजकुमार की पत्नी छिन्द्रपाल के साथ कार में सवार होकर गांव कलोठा आ रहे थे। जैसे ही वह कमाना के पास पहुंचे तो एक कार के चालक ने उनकी कार में सामने से सीधी टक्कर दे मारी। इस हादसे में घायल गुरदास, प्रेमलता व छिन्द्रपाल को रतिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने प्रेमलता को मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी कार चालक महेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।