फतेहाबाद/जोइया: संदेह के चलते पत्नी व दो ब”ाों की हत्या के दोषी को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत यादव की अदालत आज सजा सुनाएंगी। मिली जानकारी के मुताबिक रतिया सदर थाना पुलिस ने भूदंड़वास निवासी काला सिंह के खिलाफ 7 दिसंबर 2019 को आईपीसी की धारा 302 व 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस को दिए बयान में मृतका प्रीती के मामा पंजाब के पटियाला जिले के बडूगर निवासी कुलदीप सिंह ने बताया कि उसको 7 दिसंबर 2019 को सूचना मिली की उसकी भांजी प्रीती, उसके पति काला सिंह, उसकी पुत्री जसमीत व पुत्र कमल का एक्सीडेंट हो गया है। जब वह रतिया सरकारी अस्पताल पहुंचा तो भांजी प्रीती व कमल की मौत हो चुकी थी। जबकि जसमीत को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जब वह अग्रोहा पहुंचा तो जसमीत की भी मौत हो चुकी थी और काला सिंह चोटें लगने की वजह से बोल नहीं रहा था। भांजी प्रीति, उसके पुत्र कमल व उसकी पुत्री जसमीत की डेडबॉडी देखकर उसे संदेह हुआ कि उनकी मृत्यु दुर्घटना से नहीं हुई है बल्कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी हत्या की है। जांच के दौरान पुलिस मृतका प्रीति के पति काला सिंह को गिरफ्तार किया। काला सिंह ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसकी पत्नी प्रीति काफी चंचल विचारों की औरत थी और दूसरे के साथ जल्दी घुल मिल जाती थी। उसके इस व्यवहार के कारण वह परेशान था जिसके चलते हम दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। वह उसे कहता था कि तूं सुधर जा नहीं तो किसी तुझे व तेरे ब”ाों को जान से मार दूंगा। 7 दिसंबर 2019 को वह उन्हें अपनी बाइक पर बिठाकर उसके मायके बुडलाढ़ा छोडऩे के लिए चला था। रास्ते में धुंध होने की वजह से उसने बाइक रोककर पाईप से पत्नी प्रीति की हत्या कर दी। फिर मैंने यह सोचकर की ब”ों इस घटना के बारे सबको बता न दे उसने जसमीत व कमल के सिर पर पाईप से वार किए। जिससे प्रीति व कमल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि जसमीत की सांसे चल रही थी। उसके बाद उसने पाईप से बाइक की हेड लाईट तोड़ दी और बचाव में वह भी वहीं गिर गया। राहगिरों ने उसे वह जसमीत को अस्पताल पहुंचाया। जहां जसमीत की भी मौत हो गई। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद शनिवार को पत् नी व दो ब”ाों की हत्या आरोपी पति काला सिंह को हत्याओं का दोषी करार दिया था।