रतिया। लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से गांव ब्राह्मणवाला से लेकर राजस्थान बॉर्डर तक सडक़ को चौड़ा करने के काम में बरती जा रही अनियमितताओं से खफा लोग सडक़ों पर उतर आए हैं। इस मामले को लेकर शुक्रवार को लोगों ने रोष प्रदर्शन करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का पुतला फूंका। प्रदर्शन का नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष खिलेरी ने किया। इस दौरान लोगों ने रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान किसान नेता राम जाट, निंदी बजाज, कामरेड सुखचैन भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर दो दिन में निर्माण कार्य में कोई सुधार नहीं किया गया और लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो एसडीएम कार्यालय का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। लोगों की मांग है कि वाहन चालकों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन जेसीबी आदि संसाधनों से एक तरफ का रास्ता खुलवाए। इसके अलावा ठेकेदार द्वारा खोदे गए गड्ढों को तुरंत भरा जाए। दलदल में फंसे वाहनों को निकलने के लिए क्रेन की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा पहले एक तरफ का आधा रोड बनाया जाए ताकि लोग परेशान न हो।कांग्रेस नेता सुभाष खिलेरी व किसान नेता राम जाट ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा करीबन 65 करोड रुपए की लागत से पंजाब बॉर्डर से लेकर राजस्थान बॉर्डर तक सडक़ का निर्माण करवाया जा रहा है। सडक़ निर्माण को लेकर जिस ठेकेदार को काम सौंपा गया है, वह काम में काफी अनियमितताएं बरत रहा है। सडक़ निर्माण का निर्माण न केवल बेहद धीमी गति से किया जा रहा है वहीं यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर भी ठेकेदार द्वारा कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं। ठेकेदार ने यहां बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए है वहीं वाहन चालकों को सचेत करने के लिए कोई भी साइन बोर्ड तक नहीं लगाए गए हैं, यही कारण है कि आए दिन यहां वाहन हादसों का शिकार हो रहे हैं। बरसात के कारण दलदल में फंसे वाहनों के निकालने के लिए ठेकेदार द्वारा क्रेन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सुभाष खिलेरी ने कहा कि अधिकारियों को इस बारे कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। अधिकारियों द्वारा न तो मौके पर जाकर काम का निरीक्षण किया जा रहा है और न ही न ही ठेकेदार से कोई जवाबतलबी की गई है। इससे साफ है कि ठेकेदार और अधिकारी दोनों मिले हुए हैं और नियमों को ताक पर रखकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है। लोगों ने कहा कि अगर अब भी अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की तो वह एसडीएम कार्यालय का घेराव करने का मजबूर होंगे। इस अवसर पर जोगीराम हड़ौली, जोगिन्द्र राठौड़, बंता राम, मनफूल बैनीवाल, भीरा राम बाजीगर, रंगा बाजीगर, सुधीर गोदारा, बलबीर राय, प्रदीप सेठ, लाला राम, ज्ञानी दीपू, राजेन्द्र सेठ सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे