फतेहाबाद/मुकेश: क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के आह्वान के आज छठे दिन भी लिपिकों की हड़ताल जारी रही। हड़ताल के छठे दिन हड़ताली लिपिकों ने हल्की बूदाबांदी के बीच बेसिक वेतन 35400 रुपये करने की मांग को लेकर लघु सचिवालय से लालबती चौक तक मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के जिला प्रधान संदीप पूनिया ने कहा कि 5 दिन बीतने के बाद भी सरकार ने असंवेदनशीलता दिखाते हुए संपर्क नहीं किया है। जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती तब तक पूर्ण रूप से ऐसे ही हड़ताल जारी जारी रहेगी। गौरतलब है कि पिछले 5 दिन से समस्त पोर्टल राजस्व विभाग की रजिस्ट्री, डीएल, आरसी, ई दिशा, ट्रेजरी, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के काम कार्य पूर्ण रूप से बंद है। जिला कोऑर्डिनेटर चितरंजन साहू ने कहा कि क्लेरिकल वर्ग की एकमात्र मांग 35400 को लेकर रहेंगे।