भूना: भूना क्षेत्र में एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर उससे 17 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में भूना पुलिस ने युवक के चाचा हरपाल सिंह निवासी रहनखेड़ी की शिकायत पर आरोपी मनजीत सिंह, रणजीत सिंह व बिजेन्द्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-बी, 406 व 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। शिकायत में हरपाल सिंह ने बताया कि उसका भतीजा गुरपेज सिंह आस्ट्रेलिया जाना चाहता था इसलिए उसने अपनी रिश्तेदारी में बात की। इस पर उसका संपर्क आरोपी मनजीत सिंह से हुआ। आरोप है कि आरोपी मनजीत सिंह ने उसे आस्ट्रेलिया भेजने के नाम 17 लाख रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने आरोपी को 5 लाख रुपये नकद दे दिए और बकाया बाद में देने की बात कही। कुछ दिन बाद आरोपी का उसके पास फोन आया और उसने बताया कि गुरपेज सिंह का वीजा आ गया और उसे 9 लाख रुपये उसके सहयोगी रणजीत और बिजेन्द्र के खाते में डालने होंगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने यह रुपये उसके सहयोगियों के खाते में डाल दिए। आरोप है कि बाद में उसने बकाया रुपये भी आरोपियों को खाता में डाल दिए। पीडि़त के चाचा ने बताया कि उन्होंने कुल 17 लाख रुपये तीनों आरोपियों के खाते में डाले। आरोप है कि रुपये देने के बावजूद भी आरोपियों ने न तो उसको वीजा दिया और न ही उसे आस्ट्रेलिया भेजा। बाद में आरोपियों ने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। कुछ समय बाद उसे पता चला कि तीनों आरोपी भोले भाले लोगों को झांसा देकर विदेश भेजने के नाम पर पैसे ऐठते है। पुलिस ने फिलहाल शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।