फतेहाबाद: जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों पर धान की खरीद की जा रही है। बुधवार की शाम तक जिला में अब तक 23 हजार 649 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। फूड सप्लाई ने 4138 मीट्रिक टन, हैफेड ने 12623 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी ने 6888 मीट्रिक टन धान की फसल की खरीद की है। इसके साथ ही मंडियों से धान फसल का उठान कार्य भी किया जा रहा है। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि किसानों को उनकी फसल बेचने के लिए कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। सभी किसानों की फसल का एक-एक दाना सरकार द्वारा निर्धारित उचित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में सभी खरीद केंद्रों पर सुचारू रूप से फसल खरीद हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी, इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सभी खरीद केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं व प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मंडिय़ों व खरीद केंद्रों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई के विशेष प्रबंध किए जाएं।